कश्मीर के लिए शांति संदेश तैयार किया दीक्षांत स्कूल के विद्यार्थियों ने
चंडीगढ़, 21 सितंबर (निस)। दीक्षांत ग्लोबल स्कूल के स्टूडेंट्स ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के मौके पर चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित प्लाजा में आज एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया और लोगों को इस पर हस्ताक्षर करने के लिए आमंत्रित किया। स्टूडेंट्स ने एक 8 फुट लंबा संदेश भी तैयार किया था जिस पर लिखा था कि एक आम नागरिक के लिए शांति का क्या अर्थ है? लोगों के हस्ताक्षर के बाद इस संदेश को जम्मू -कश्मीर के मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोगों से संपर्क कर और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का संदेश देने का प्रयास किया गया है ताकि क्षेत्र में शांति का प्रसार हो सके। स्टूडेंट्स ने इस मौके पर कश्मीर में शांति बहाली और हालात सामान्य होने की भी कामना की ताकि जम्मू एंड कश्मीर की खूबसूरती पहले की तरह ही बहाल हो सके।
स्कूल के डायरेक्टर मितुल दीक्षित ने बताया कि हमें अपने बच्चों को दुनिया में शांति बहाली के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बच्चों को भी शांति के लिए अपने विचारों और योजनाओं को साझा करने का मौका देना चाहिए। वे काफी जोश और कलात्मकता से इस काम को करेंगे। आने वाला कल उनका है और उन्हें ही इसका निर्माण करने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक शांतिपूर्ण माहौल में ही युवा अपनी संभावनाओं को पूरी तरह से उपयोग में ला सकते हैं।